कई महीनों तक चला डायलिसिस, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं मिला
किसी भी चीज़ का खराब हो जाने के बाद उसे फिर से ठीक कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है और अगर कोशिश करके भी उसे फिर से ठीक कर दिया जाए तो भी चीज़ पहले जैसी कभी नहीं हो सकती। वो कहते हैं न एक बार जो धागा टूट जाता है उसे जब वापिस जोड़ते हैं तो उसमे भी गाँठ अलग जाती है और वो पहले वाली बात नहीं रहती। वहीं, ऐसे में अगर शरीर का कोई अंग कोई खास अंग ख़राब हो जाए तो सोचिये उसे ठीक करने में कितना समय लगता होगा और क्या वो ठीक करने के बाद फिर से वैसे ही काम कर पाता होगा जैसे कि वो पहले किया करता था। नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक वर्मा है और मैं गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूँ। अभी मैं आप सभी से चीजों के ख़राब और उनके ठीक होने की बात कर रहा था, क्या आपने सोचा कि मैं ऐसी बाते क्यों कर रहा हूँ। आखिर मेरी जिंदगी में ऐसी क्या चीज़ खराब हो गई कि जिसे ठीक कर पाना बहुत मुश्किल हो गया था।दरअसल, कई सालों पहलेसे मैं हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहा था, जिसकी वजह से, दो साल पहले मेरी किडनी खराब हो गई थी और कारण मुझे बहुत सारी दिक्कतों सामना करना पड़ा था। मैंने अपनी खराब हुई किडनी को ठीक करने के लिए कई महीनों तक ड...